गौ सेवा धाम में गोपाष्टमी महोत्सव,

रिपोर्ट -मदन सारस्वत मथुरा 

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ गौ सेवा धाम में गोपाष्टमी महोत्सव, 20 को आयेंगे मनोहर लाल खट्टर।*

दीप प्रज्वल के साथ गोपाष्टमी महोत्सव की शुरुआत, 20 को मनोहर लाल खट्टर।

मथुरा  कर्मन कोटवन बॉर्डर पर स्थित गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में विगत शनिवार को गोपाष्टमी महोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के प्रथम दिवस में 111 कलशों की यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री अनिरुद्धचार्य जी, श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी और श्री तनय कृष्ण जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।कथावचन कर रहीं देवी चित्रलेखाजी ने कहा कि गोपाष्टमी का त्यौहार हर घर में बड़ी धूम धाम से मानना चाहिए क्योंकि ये गौमाताओं का त्यौहार है और जहां गायों की सेवा होती है वहाँ गोपाल खुश रहते हैं।आपको बता दें कि कार्यक्रम के मध्य आगामी 20 नवम्बर गोपाष्टमी को गौ सेवा धाम हॉस्पिटल में भारत के पहले बहुमंजिला गौ हॉस्पिटल का भूमि पूजन हरियाणा के माननीय मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।इस अस्पताल में हज़ारों बीमार गौवंश और अन्य जीवों के लिए उच्च-स्तरीय चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित होंगी। यह आयोजन एक अद्वितीय संगम है, जो सामाजिक सेवाओं और आध्यात्मिक उन्नति को मिलाकर समृद्धि की ओर कदम बढ़ा रहा है।आपको बता दें कि चल रहे आयोजन में गोपाष्टमी के दिन गौ महा भोज का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया जाएगा, जिसमें आस पास की गौशालाओं में रह रहे सभी गौवंश हेतु निशुल्क मीठा दलिया, रोटी के साथ अनेकों स्वादिष्ट व्यंजन पहुचाए जायेंगे।गोपाष्टमी महा महोत्सव आगामी 24 नवंबर 2023 तक जारी रहेगा, जिसमें और भी कई आध्यात्मिक एवम् सामाजिक गणमान्य व्यक्ति पहुंचेंगे।कथा के बाद में आए हुए सैकड़ों भक्तों को भोजन प्रसाद कराया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles