श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने नई पीढ़ी में शांति तथा सौहार्द का संदेश पहुंचाने के लिए धर्मगुरुओं का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कट्टरता तथा नशे से दूर रखने में परिवार, धर्मगुरुओं तथा आध्यात्मिक प्रमुखों का विशेष हाथ है। वह श्रीनगर के एसकेआईसीसी में कश्मीर में धर्मगुरुओं के प्रभाव पर आयोजित एक दिवसीय सम्मेलन में बोल रहे थे। कार्यक्रम में मौलवी, मुफ्ती समेत साढ़े पांच सौ धर्मगुरुओं ने भाग लिया। इसमें 200 महिलाएं व युवा शामिल थे।
दो साल में सभी घरों में बिजली, पानी तथा सड़क सुविधा
उप राज्यपाल ने कहा कि अगले दो साल में प्रदेश में कोई भी घर बिजली, पानी तथा सड़क के बिना नहीं रह सकेगा। विश्वास है कि नई पीढ़ी जम्मू-कश्मीर को सबसे विकसित राज्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में सलाहकार बशीर अहमद खान, डिवकॉम पांडुरंग के पोले, आईजी विजय कुमार, डीसी मोहम्मद एजाज व सूचना निदेशक राहुल पांडेय उपस्थित थे।