श्री कृष्ण जन्म स्थान के पुनरुद्धार के लिए छात्राओं ने ली प्रतिज्ञा 

 

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रताप सिंह  ने छात्राओं को श्रीकृष्ण जन्म स्थान से संबंधित ऐतिहासिक,पुरातात्विक एवम साहित्यिक साक्ष्यों से परिचित कराया । डा सिंह ने वर्तमान में विभिन्न न्यायालयों में चल रहे विभिन्न प्रकार के मुकदमों से भी छात्राओं को परिचित कराया।उन्होंने यह भी बताया कि  मुकदमे के संबंध में जन सामान्य जान नहीं पाता अतः श्री कृष्ण जन्म स्थान के ऊपर लगभग 30 करोड रुपए बजट की एक फिल्म भी उनके नेतृत्व में बन रही है इसमें अमिताभ बच्चन आशुतोष राणा की आवाज़ एवं उस फिल्म के बहुत सारे दृश्यों की शूटिंग बृज में ही की जाएगी।इस अवसर पर डॉ महेंद्र प्रताप सिंह  ने छात्राओं को सनातन संस्कृति की रक्षा की एवं श्री कृष्ण जन्म स्थान के पुनरुद्धार की शपथ भी दिलवाई।डॉ महेंद्र प्रताप सिंह के ओजस्वी वक्तत्व के बाद छात्राओं का जोश देखते ही बनता था। ज्ञात हो की श्री कृष्ण जन्म स्थान बाद से संबंधित पहला मुकदमा डा सिंह ने ही आरंभ किया था और निरंतर सुप्रीम कोर्ट तक तन मन धन से संघर्ष कर रहे हैं। आतंकवादियों की अनेक धमकी के बावजूद वे अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा भारतीय संस्कृति की रक्षा और श्री कृष्ण की चेतना की पुनर्स्थापना के लिए डा महेंद्र प्रताप सिंह का अभिनंदन कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल वाजपेई ने कहा कि सनातन संस्कृति और श्रीकृष्ण की चेतन को पुनर्स्थापित करने वाले डॉ एम पी सिंह के योगदान को युग- युग तक याद किया जाएगा। उन्होंने श्री अरविंद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म ही राष्ट्रीयता है।कार्यक्रम के अध्यक्ष उप निदेशक मथुरा संग्रहालय श्री योगेश कुमार यादव ने कहा कि राम और कृष्ण के बिना भारतीय संस्कृति अधूरी है। और ऐतिहासिक साक्ष्यों से यह प्रमाणित हो रहा है कि श्रीकृष्ण ने अवतार के रूप में ब्रजभूमि में जन्म लेकर इस भूमि को धन्य किया। संग्रहालय के भूतपूर्व उप निदेशक डॉ गिरजा प्रसाद शर्मा ने इस अवसर पर विभिन्न पुरातात्विक साक्ष्यों के संबंध में छात्राओं को बताया । इतिहास विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ मांडवी राठौर ने सभी आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद दिया। संपूर्ण कार्यक्रम के संचालन में डॉ मनोरमा कौशिक, मीता वाजपेई एवं चंचल अग्रवाल की विशेष भूमिका रही। अनेक छात्राओं ने मुख्य वक्ता डॉ एमपी सिंह जी से श्री कृष्ण एवम मथुरा के इतिहास से संबंधित विविध प्रश्न पूछ कर ज्ञानवर्धन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles