नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में आज राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा. इसे लेकर बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. गौरतलब है कि पिछले महीने की 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य और भव्य आय़ोजन किया गया था. ये हिंदुओं के लिए 500 साल पुरानी मुराद पूरी होने जैसा था. इसे लेकर संसद में आज यानी 10 फरवरी को धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम करीब 5 बजे 17वीं लोकसभा के आखिरी सत्र में भाषण देंगे. बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सभी सांसदों को 3 लाइन का व्हिप जारी कर 10 फरवरी को सदन में मौजूद रहने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक राज्यसभा में राम मंदिर पर दोपहर तीन बजे चर्चा शुरू होगी. जबकि लोकसभा में राम मंदिर पर बीजेपी नेता सत्यपाल सिंह, प्रताप सारंगी और संतोष पांडेय चर्चा करेंगे. राम मंदिर पर चर्चा नियम 193 के तहत होगी. चर्चा के लिए 4 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. राम मंदिर पर चर्चा का जवाब कोई वरिष्ठ मंत्री देगा.