मऊ। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम सभा गोठा में राम भरत मिलाप का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। भगवान राम और भरत का मिलन होते ही पूरा मंडी परिसर जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। राम भरत मिलाप देखकर सबके नयन सजल हो गए। जैसे ही हनुमान जी आकर भरथ जी को बताते हैं कि श्री राम चंद्र जी लंका पर विजय प्राप्त कर अपनी पूरी वानर सेना के साथ अयोध्या आ रहे हैं। यह सूचना पाते ही भरथ जी अपने भाई से मिलने दौड़ पड़ते हैं और गले मिलकर खूब रोते हैं। अयोध्या वासी राम के आगमन को लेकर हर्षित हो उठती है। पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद रहा। वही रामलीला समिति भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से लगी रही। सभी भक्तों ने भगवान की आरती उतारकर अपनी मनोकामना पूरी होने के लिए राम दरबार में अपना शीश नवाया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक व कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।