- मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ BSS परशुराम ने भरी हुँकार
- यशपाल जैसे लोगों ने ब्राह्मण मनीषियों के बलिदान को चुनौती दी है – पंडित अजीत पांडेय
- समाज को तोड़ने नहीं बल्कि जोड़ने का काम करता है ब्राह्मण – डॉ अवनीश पाण्डेय
- ब्राह्मणों के खिलाफ अनर्गल बयान देने वालो का घर जेल में ही होना चाहिए – ममता पांडेय
जाहिद इमाम, DY Desk।
मऊ। बीएसएस परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी के जरिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन पत्र दिया गया। ज्ञापन के जरिए बीएसएस परशुराम सेना ने सीएम योगी से मांग किया है कि बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष यशपाल पर तत्काल कार्रवाई की जाय।
दरअसल बहुजन मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने अपने सम्मेलन में ब्राह्मण समाज की अस्मितता पर सवाल व प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था। यशपाल ने कहा था कि ब्राह्मण का डीएनए विदेशी है ब्राह्मणों को विदेश भगाया जाय। बहुजन मुक्ति मोर्चा का ब्राह्मणों के अपमान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।
वहीं अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मणों को अपमानित करने वाला इस प्रकार का बयान देना भारतीय दंड संहिता के तहत घोर उलल्लंघन है। उन्होंने कहा कि देश के संविधान में सबको समान हक व अधिकार की बात कही गयी है। इस तरह ब्राह्मण समाज व परिवार के छोटे-छोटे बच्चे डरे व सहमे हुए है। इस तरह के बयान समाज की एकता अखंडता को विखंडित करने वाला है। इस प्रकार के बयान का संगठन ने घोर विरोध किया।
पंडित अजीत पाण्डेय ने स्वत्रता संग्राम में मंगल पाण्डेय से लेकर चितु पाण्डेय, चन्द्र शेखर आजाद, मदन मोहन मालवीय के इतिहास को दुहराया और कहा कि यशपाल जैसे लोगो ने इन सभी महर्षियो के त्याग, तपस्या और बलिदान को चुनौती दी है। ब्राह्मण समाज ऐसे चुनौती को स्वीकार करते हुए इसे लोगो के संगठन व व्यक्ति गत रूप से यशपाल जैसे लोगों के ऊपर कठोरतम कार्यवाही की मांग करता है। और सुसंगत धाराओं में इन्हें जेल भेजकर इनके ऊपर अर्थदंड की मांग करताहै।
घटना का विरोध करते हुए डॉ अवनीश पाण्डेय ने कहा कि ब्राह्मण सदैव से समाज का रक्षक व प्रहरी रहा है सदैव समाज के सभी वर्गों को जोड़कर चलने का काम करता है। साथ ही पूजन हवन शादी के अलावा क्रिया कर्म भी करता है। समाज को जोड़ने का काम करता है। उसके बाद उसके ऊपर इस तरह का बयान देना यशपाल जी के मानसिक दिवालियापन है।
बीएसएस परशुराम जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ममता पाण्डेय ने कहा कि इस तरह के अनर्गल बयान देने वालो का घर जेल में ही होना चाहिए। ज्ञापन देने वालो में रवि मिश्र, कृष्णा मिश्र, राजीव पाण्डेय उमेश कुमार पाण्डेय, प्रवीण तिवारी, सूर्यकान्त तिवारी समेत अनेक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।