सांसद राजकुमार चाहर ने किया कचोरा गांव में जन चौपाल का आयोजन
अछनेरा बस स्टैंड के लिए पास हुए 2.25 करोड़
अछनेरा – फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने नगर पंचायत अछनेरा के अंतर्गत गांव कचोरा मे जन चौपाल का आयोजन किया गया! 14 विभागो के कर्मचारी व अधिकारी ने शिकायत सुनने के लिए स्टॉल भी लगाई!
सांसद ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है और लोगों को जो समस्याएं हो रही हैं उन समस्याओं का निदान करना भी है उन्होंने कहा कि अब विद्युत बिल बकाया बाले लोगो के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे और किसी के खिलाफ एफ आई आर नहीं की जाएगी अभी तक बिजली विभाग कनेक्शन काटने के साथ-साथ आम जनता के खिलाफ फिर भी कर देता था अब ऐसा नहीं होगा उन्होंने अधिकारियों से कहा इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और एक सप्ताह बाद उन लोगों से फोन करके उसके निशांतरण की जानकारी ली जाए उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि अगर आम जनमानस को परेशान किया गया तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने के लिए तैयार रहेंगे उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से कहा की आम जनता की परेशानियों को धैर्य से सुने और उनका समाधान जल्द से जल्द करने की कोशिश करें
और कहा कि लोगों की समस्याओं को उनके गुण दोष के आधार पर समय सीमा के अंतर्गत उनका निस्तांतरण करवाना है
और उनका निस्तांतरण समय सीमा के अंदर ही होना चाहिए इस पर उन्होंने पूरा जोर दिया
इस मौके पर वहां सारे अधिकारी गढ़ मौजूद रहे लोगों ने अपने समस्याओं के प्रार्थना पत्र सांसद महोदय को दिए और सांसद ने उन समस्याओं को जिस अधिकारी के अंतर्गत जो विभाग आता था उन विभागों को दे दिया गया
उन्होंने बताया कि कुछ युवाओं ने कचोरा में खेल प्रांगण के लिए भी बात रखी तो सांसद ने कहा कि वह यहां खेल प्रांगण का यहां निर्माण करेंगे और उसके लिए 10 लाख रुपए देने की भी बात कही और कहा कि अगर यहां जमीन भी मिलेगी तो यहां मिनी स्टेडियम का भी निर्माण हो सकेगा
उन्होंने बताया कि अछनेरा बस स्टैंड के लिए भी सवा दो करोड रुपए उन्होंने पास कराए हैं बहुत जल्दी इसका निर्माण भी शुरू हो जाएगा
उन्होंने कहा जब तक लोगों की समस्याएं खत्म नहीं हो जाती जब तक इस तरह की जन चौपाल लगती रहेगी और वह लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए लोगों के बीच जाते रहेंगे!
सबसे ज्यादा 67 शिकायत है विद्युत विभाग की रही, आधार कार्ड संशोधन की 53, राजस्व विभाग की 11,, फार्मर रजिस्ट्री में 50 से अधिक, स्वास्थ्य विभाग ने 167 मरीजों को दबा वितरण, आपूर्ति विभाग की 12 शिकायत रही!
ग्राम कचोरा में संसद का स्वागत 51 मी का साफा बांधकर किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी सिंह सरपंच ने की और संचालन गुलाब सिंह नेताजी ने किया,
इस मौके मौजूद रहे सांसद भाई प्रमोद चाहर, गुड्डू चाहर, देवी सिंह सरपंच, गुलाब सिंह, चौधरी यशपाल सिंह, करतार सिंह, प्रशांत पूनिया, अशोक राणा,रंगलाल गौतम, ब्रजेश चाहर, जयपाल चौहान, घंशु सरपंच, कुंदन लोधी, डॉक्टर नेम सिंह, अवधेश उदानियां, गीतम सिंह प्रधान, सुधीर चौधरी, बोल पहलवान, सीताराम सारस्वत आदि तथा विभागीय अधिकारी एसडीएम किरावली राजेशकुमार , डी डी ओ त्रिपाठी,ऐसीपी अछनेरा गौरव कुमार, आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार, खंड विकास अधिकारी अछनेरा, फतेहपुर सिकरी, , एसडीओ बिजली विभाग, थाना प्रभारी अछनेरा विनोद कुमार मिश्रा , थाना प्रभारी दहिया फतेहपुर सीकरी, स्वास्थ्य अधिकारी विपिन कुमार मिश्रा और समस्त स्टॉफ समस्त नेतागढ़ मौजूद रहे
रिपोर्टर गोविन्द शर्मा