एंटी रोमियो टीम ने किया जागरूक, साइबर अपराध से बचने के बताए उपाय, हेल्प लाइन नंबरो की दी जानकारी 

दोहरीघाट,/ पवन उपाध्याय। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एंटी रोमियो टीम ने कस्बा, मुक्तिधाम पार्क, विक्ट्री इंटर कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने लोगों को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

सब इंस्पेक्टर नेहा पटेल ने बताया कि साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि अनजान फोन कॉल, संदिग्ध लिंक और फर्जी मैसेज का जवाब देने से बचना चाहिए। बैंक खातों की जानकारी, ओटीपी या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें। खासतौर पर महिलाओं और युवाओं को यह सलाह दी गई कि वे सोशल मीडिया पर अंजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने में सावधानी बरतें।अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को साइबर अपराध के खतरों से अवगत कराया और उनसे जागरूक रहने की अपील की। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत महिलाओं और छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वालंबन के तहत टीम ने महिला हेल्प लाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर 1090 और 112 पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 -साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 -चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 – गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 -एम्बुलेंस 101 – अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। उपस्थित लोगों ने एंटी रोमियो टीम की इस पहल की सराहना की और साइबर अपराध से बचने के लिए दी गई जानकारी को अमल में लाने का संकल्प लिया। इस दौरान सभ्या, नेहा सिंह, पूनम चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles