Report -ज़ीशान अहमद मथुरा
मथुरा नेहरू युवा केंद्र मथुरा, भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत 9 अगस्त से 30 अगस्त तक अभियान का शुभारंभ नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय पर पंच प्राण की शपथ लेकर किया गया, कार्यक्रम में केंद्र के जिला युवा अधिकारी यतेंद्र सिंह तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रामवीर शर्मा के निर्देशन में शपथ ली, कार्यक्रम में कार्यालय स्वयंसेवक रमन चतुर्वेदी, सुश्री वंदना सिंह अन्य साथियों के साथ-साथ विभिन्न युवा मंडलों की पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न युवा मंडलों के माध्यम से लोगों को मेरी माटी मेरा देश के प्रति जागरूक किया गया। तथा लोगों को पंच प्राण की शपथ दिलाई गई। जिसमें विश्वेंद्र सिंह ने नगला चिंता ब्लाक गोवर्धन में,रोहिताष नंदगांव द्वारा विजवारी में, नौहझील के गांव हसनपुर में श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल, मथुरा के गांव जैंत, बी एस ए डिग्री कॉलेज प्रांगण में केन्द्र द्वारा पंच प्राण की शपथ दिलाई तथा सभी लोगों को पंच प्रण का महत्व के बारे में जानकारी दी। और जगह – जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत की मदद से अमृत वाटिका के तहत प्रत्येक गांव में 75-75 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया। जो की आने वाले 30 अगस्त तक सभी ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका स्थापित की जा रही है कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी, पंचायती राज, ग्राम पंचायत के सहयोग से सभी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है केंद्र के जिला युवा अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया की भारत का अगस्त को खेल विभाग, युवा कल्याण एवं नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से 12 अगस्त को शहर में मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा।