गणतंत्र दिवस स्कूल और कॉलेजों में धूमधाम से मनाया,
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा में खेरागढ़ ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल गढ़मुक्खा में ध्वजारोहण धर्मेन्द्र कुमार ने किया,श्री रफी अहमद किदवई स्मारक इंटर कॉलेज कागारौल में झंडा फहराया दिनेश कांत ने, परिषदीय विद्यालय बीसलपुर में लाखन सिंह बघेल,दिगरौता स्कूल में संजीव धाकरे,रानी लक्ष्मीबाई बाई इंटर कॉलेज नगला बृजा में मा० मेम्बर सिंह द्वारा फहराया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया,बाद में मिष्ठान वितरण किया गया। अकोला ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय धनौली में 76वां गणतंत्र दिवस ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं गण मान्य जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में झंडारोहण कर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्तर पर हुई spell bee प्रतियोगिता, एवं ब्लॉक स्तर पर हुई, प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा 5 की छात्रा रश्मि को जिले स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती संगीता शर्मा व चंद्र प्रकाश गौतम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वहीं समस्त स्टाफ का संपूर्ण सहयोग रहा।
रिपोर्ट -गोविन्द शर्मा