चिरैयाकोट। स्थानीय नगर में बारावफात का जुलूस मंगलवार को निकला। जिसमें जुलूस के दौरान सैकड़ों लोग या रसूल का नारा लगा रहे थे। वहीं जुलूस के रास्ते में जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही और सीओ एवं थानाध्यक्ष जुलूस के साथ पुलिस व पीएसी को लेकर पैदल चलते रहे और उस पर पैनी नजर रखे हुए थे। जुलूस के बावत रविवार को हुए समझौता पत्र की शर्तों का अनुपालन करते हुए अंजुमन कमेटी के लोगों ने इस वर्ष जुलूस को रामलीला मैदान में न ले जाकर, सीधे रास्ते से होते हुए दारूल उलूम कादरिया के मैदान में लेकर चले गए। बारावफात का जुलूस तकिया बाजार से आरंभ होकर चौक होते हुए मानपुर, वहां से वापस होकर चौक होते हुए मुहम्मदाबाद मार्ग पर वलीनगर अंसारी मुहल्ला तक, वहां से वापस चौक होते हुए खरिहानी तिराहा, बड़हल पुलिया से साईं की तकिया से मोलनागंज होते हुए तकिया बाजार से मलियाना होते हुए कादरिया मैदान में जाकर समाप्त हुआ। पुलिस प्रशासन ने भी सतर्कता बरतते हुए जुलूस जिस रास्ते से रामलीला मैदान में जाता था। उस रास्ते में पुलिस की जीप खड़ी करके उसे पूरी तरह से इसलिए ब्लाक कर दिया गया था और भारी संख्या में पुलिस के जवान खड़े थे कि कहीं कोई शरारत न कर बैठे। जुलूस रामलीला मैदान के पास पहुंचते ही बिना डीजे बजाये और बिना कोई नारा लगाये वहाँ से गुजर गया। इस दौरान जुलूस के लाउडस्पीकर से अंजुमन कमेटी द्वारा एलान किया जाता रहा कि कोई बूढ़ा या बच्चा रामलीला मैदान से होकर पैदल भी नहीं जायेगा। अन्यथा उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। शांतिपूर्वक वहां से जुलूस निकल जाने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। जुलूस दारूल उलूम कादरिया मदरसा के मैदान में पहुंचने के बाद आयोजित जलसा को संबोधित करते हुए मौलाना अब्दुल मोबीन नोमानी कादरी ने कहा कि हम लोग रसूल की आमद का जश्न मना रहे हैं। जो हमेशा अम्न और शांति चाहते थे और उन्होंने समाज को यही पैगाम दिया कि सभी को अम्न और शांति के साथ रहना चाहिए। किसी का कोई पड़ोसी कभी भूखा नहीं रहना चाहिए। चाहे वह किसी मजहब या संप्रदाय का हो। हम सभी को जिन्दगी में इस तरह से रहना चाहिए कि हमारी वजह से किसी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मौलाना अख्तरूल इस्लाम, मौलाना फारूक, मौलाना अजहरूल इस्लाम, मौलाना अहमद, हाफिज अब्दुस्लाम, अब्दुल सत्तार कुरैशी, इश्तियाक कुरैशी, मुस्तकीम, मुख्तार कुरैशी, डॉ० तालिब, नेसार खान, जियाउद्दीन खान, जमालुद्दीन अंसारी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे एवं सुरक्षा व्यवस्था में सीओ राजकुमार सिंह और थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के साथ रानीपुर प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज, एसआई उमेशचंद्र यादव, सुनील कुमार, अशोक कुमार, चौकी प्रभारी सरसेना गंगासागर मिश्रा, एक कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहे।





