मथुरा/ मदन सारस्वत। रोटरी ब्लड बैंक अब नयति ब्लड बैंक के सहयोग से प्लाज्मा डोनेट कराएगा। प्लाज्मा थैरेपी के मरीजों में कोरोना से लड़ने की ताकत आती है, और वह जल्द स्वस्थ होते हैं।
इस क्षेत्र में आगरा स्थित एस एन मेडिकल कॉलेज, और नयति ब्लड बैंक ही ऐसे स्थान हैं, जहां प्लाज्मा लिया जा सकता है। इसी के चलते रोटरी ब्लड बैंक प्रशासन ने नयति ब्लड बैंक के सहयोग से प्लाज्मा डोनेशन का निर्णय लिया है।
रोटरी ब्लड बैंक की डायरेक्टर डॉ अज्जू अग्निहोत्री ने कहा कि आज देश की स्थिति काफी भयावह बनी हुई है। कोरोना के इस संक्रमण काल में सारे देश में हाहाकार मचा हुआ है। लोग अपने बीमार परिजनों को अस्पतालों में भर्ती कराने को परेशान हैं, और सभी अस्पताल (सरकारी हो या प्राइवेट) बैड न होने की वजह से मरीजों को भर्ती नहीं कर पा रहे। यदि कोरोना के मरीजों को समय पर प्लाज्मा मिल जाये, तो वे जल्द स्वस्थ होकर अपने घर जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि वह लोग जो कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं, 15 दिन बाद अपना प्लाज्मा दान कर सकते हैं। प्लाज्मा दान करने वाले व्यक्ति का पहले मेडिकल तथा एंटीबॉडी टैस्ट किया जाता है। एंटीबॉडी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही प्लाज्मा लिया जा सकता है।
जो लोग प्लाज्मा दान करना चाहते हैं, वे अपना एंटीबॉडी टैस्ट करा सकते हैं। एंटीबॉडी की जांच करवाने पर कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों में यह जानकारी की जा सकती है कि उनके शरीर में कोरोना से लड़ने की कितनी प्रतिरोधक क्षमता है।