“छावनी लाइन के सरैया ग्राम में सड़क और नाली बदहाल, विकास के दावे फेल!”

छावनी लाइन, गाजीपुर। सरैया ग्राम के निवासी लंबे समय से जर्जर सड़कों और बदहाल नालियों की समस्या से जूझ रहे हैं। बारिश के मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है, जिससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है।

गांव के मुख्य मार्गों पर गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। वहीं, नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

सड़कें जगह-जगह टूटी हुई हैं, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। बरसात के समय यह समस्या और गंभीर हो जाती है, जब कीचड़ और जलभराव से रास्ते चलने लायक नहीं रहते।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्थानीय प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। नालियों की सफाई ना होने से गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे बदबू और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

प्रशासन कब जागेगा?

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क और नाली की मरम्मत की मांग की है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब इस समस्या पर ध्यान देता है और ग्रामीणों को राहत मिलती है या नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles