रतसर में मुहम्मद साहब के तसव्वुर में निकले जुलूस

रतसर, बलिया। पैगंबर हजरत मोहम्मद की यौमे विरासत पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मंगलवार को स्थानीय कस्बा के जमा मस्जिद से जल्लुस निकला गया जो सदर बजार होते हुए पोस्ट आफीस पहुंचा और वहां से विश्वकर्मा चौक होते हुए साई के तकिया, मछली बजार होते हुए जामा मस्जिद पहुंचा जहां उस का समापन किया गया। इस दौरान जामा मस्जिद के इमाम मुख्ती खल्लीद्दीन ने मुहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि यह त्यौहार 12 रबी अल अव्वल को मनाया जाता है। जिस के दौरान कस्बा सहित क्षेत्र के ग्राम सभा धन्नौती धुरा, नूपूर, जनऊपूर, मसहा,सिकरिया कला गांव मे भी शान्ति पूर्व ईद मिलादुन्नवी का त्योहार मनाया गया। इस दौरान जलाल अहमद, नौशाद अहमद, अल्लाउद्दीन राईन, असफाक अहमद, शाहीद कमाल ने नातिया कलाम व नारे तकबीर का उद्घोष किये। जामा मस्जिद प्रबंधक शाहीद अहमद, किसान फोर्स के अखिलेश सिंह, छोटेलाल यादव, अच्छेलाल यादव, समाज सेवी समरजीत बहादुर सिंह रहे और चौकसी के लिए गड़वार थानाध्यक्ष दुर्गेशवर मिश्रा स्थानीय चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा दल बल के साथ क्षेत्र का चक्रमण करते दिखाई दिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

romabet romabet romabet
deneme bonusu veren siteler