दीपक गुप्ता।
अमिला। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा के बाद भगवान श्रीराम परिवार की राजगद्दी शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा काली मन्दिर स्थित श्री रामलीला स्थल से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस रामलीला स्थल पर आकर समाप्त हुई।
राजगद्दी शोभायात्रा रामदरबार जिसमें प्रभु राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान बैठे थे, आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान अमिला बाजार स्थित काली मंदिर पर प्रभु राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का तिलक और माला पहनाकर आरती पूजन की गई तथा भेंट स्वरूप दक्षिणा दी गयी। शोभायात्रा में शामिल बैंडबाजों की भक्तिमय धुनों और भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया।
उधर रामलीला कमेटी के प्रबंधक गुलाब गुप्ता ने बताया कि यह राजगद्दी शोभायात्रा काली मंदिर स्थित श्री रामलीला स्थल से शुरू होकर मध्य बाज़ार होते हुवे पूर्वी कोट मुहल्ले में रामअवध राय के घर से होते हुए सम्पूर्ण कोट मुहल्ला व पश्चिमी चौक के रास्ते से घूम कर वापस रामलीला स्थल में आकर देर रात संपन्न हो गई। इस दौरान अवध नारायण गुप्ता,गुलाब गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुबाष गुप्ता, राकेश आदि शामिल थे।





