मऊ। रक्षाबंधन का त्यौहार मऊ के रिजर्व पुलिस लाइन में काफी धूमधाम से मनाया गया। जहां रोटरी क्लब और मऊ पुलिस के पुलिसकर्मियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। बच्चियों ने सभी पुलिसकर्मियों के कलाई पर राखियां बांधी और मिठाईयां खिलाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हम चाहते हैं कि परिवार से दूर रहे पुलिसकर्मी भी रक्षाबंधन का त्यौहार मना सकें और इसीलिए हम अपनी टीम के साथ यहां रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने पहुंचे हैं। यह त्यौहार हमेशा से यहां काफी धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन कोरोना के कारण ऐसा लगा कि इस साल त्योहार में काफी मुश्किलें आएंगी लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हमने यह त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया।





