छावनी लाइन।– सरैया गांव स्थित 200 साल पुराना मनोहर दास बाबा का ऐतिहासिक धाम पर ग्रामवासियों ने गांव की सुख, शांति, समृद्धि और सद्बुद्धि की कामना के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इस पावन अवसर पर गांव के सभी समुदायों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पाठ के दौरान भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि मनोहर दास बाबा का यह धाम गांव की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान है। यह स्थान ग्रामीणों की आस्था का केंद्र रहा है। लेकिन समय के साथ धाम का ढांचा कमजोर हो गया है, जिससे इसके पुनर्निर्माण की आवश्यकता है।
ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया है कि इस धरोहर को संरक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इसके लिए दान और श्रमदान अभियान चलाने की भी योजना बनाई गई है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया और सभी ने मिलकर गांव की उन्नति और शांति के लिए प्रार्थना की। गांववासियों ने अपील की है कि इस ऐतिहासिक धाम को बचाने के लिए हर कोई अपना योगदान दें।