जगनेर- एक दिन की थानाध्यक्ष बनी मुस्कान बिंदल

जगनेर- एक दिन की थानाध्यक्ष बनी मुस्कान बिंदल ने बालिकाओं के प्रति अपराधों पर पुलिस कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए थाने पर आयी महिला बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नम्बर 112, 1098, 1090 आदि की जानकारी दी बही बालिकाओं को बताया वह किसी भी उत्पीड़न को सहे नही बल्की पुलिस की सहायता लेकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही कराये जिससे महिला व बालिका बिना डर बेझिझक कही भी आ जा सकें।एसआई बनी क्रांति गोयल ने बताया बह बालिकाओं को पुलिस की सहायता से सशक्त बनाना चाहती है, जिससे बालिकाए मजबूत बने और अपने सपने पूरे कर सकें।





