हर्सोल्लास के साथ मनाया हिंदुत्व के प्रेणता उधम सिंह की जयंती

*हर्सोल्लास के साथ मनाया हिंदुत्व के प्रेणता उधम सिंह की जयंती*

 

अखंड भारत परशुराम सेना के बैनर तले फतेहपुर सीकरी स्तिथ कोरर्ई टोल प्लाजा स्तिथ कार्यालय पर महापुरष का जन्मोत्सव सयुक्त रूप से हर्सोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने महापुरुष के चित्र के सम्मुख ओमप्रकाश राजपूत ने दिप प्रज्वलित कर व माल्यापर्ण कर जन्मदिवस मनाया कार्यक्रम में व वक्ताओं ने ही कृतित्व व व्यक्तित्व प्रकाश डाला विपिन अग्रवाल ने कहा की उधम सिंह भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी थे साथ ही कार्यक्रम में मुकेश सैनी ने वक्त तव्य के माध्यम से कहा कि 13 अप्रेल 1919 जलियांवाला बाग हत्याकांड पंजाब अमृतसर प्रतिशोद लिया लंदन में जाके जनरल डायर को मार कर प्रतिशोद लिया कार्यक्रम में प्रमोद शर्मा,महेश सर्,विराट कहरवार,शिशुपाल कटारा,पुरषोत्तम वसिष्ठ,अवदेश शर्मा,वासुदेव वसिष्ठ,लखन वशिष्ठ,रुद्र देव,मुकेश सैनी,अमरेश ठाकुर, आशिक,नरेश कुमार,प्रमोद शर्मा,मनोज पाराशर, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles