सैनिकों के सम्मान में निकली भव्य तिरंगा यात्रा लगे भारत माता की जय की जय कारे
अछनेरा । शनिवार को कस्बा अछनेरा में मण्डल अध्यक्ष ललित कुमार के के नेतृत्व में शादी शहीद स्मारक प्रीतम सिंह मार्ग से ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद देश के वीर सैनिको के सम्मान में भव्य तिंरगा यात्रा* का आयोजन किया। जो थाना चौराहे होते हुए बीच में मार्केट से होते हुए नगला सेखान में होते हुए स्टेशन वाले रोड से शाहिद प्रीतम सिंह स्मारक पर खत्म हुई! इस बीच लोगों ने भारत माता की जय और मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए! यात्रा का शुभारंभ आगरा जिला अध्यक्ष प्रशांत पोनीया के द्वारा किया गया! यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हाथों में तिरंगा लेकर पूरे बाजार की फेरी की
कि मौके पर यात्रा में साथ रहे जिला अध्यक्ष प्रशांत पूनिया, सांसद भाई प्रमोद चाहर,जिला महामंत्री शिवकुमार प्रमुख, संतोष कटारा, मनीष कटारा, दिनेश भंडारी मंडल अध्यक्ष ललित कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र सिंह भगत, आरके इंस्टीट्यूट के कुमर बहादुर मिश्रा, नीरज जादौन लव कुश पहलवान, राहुल गर्ग,गुलशन गर्ग,मनोज कुशवाहा , पवन सभासद,मनीष सिंगल, जितेंद्र फौजदार, लव कुश शर्मा, मनोज पाठक,सीताराम सारस्वत डॉक्टर नेम सिंह चौधरी, सुशील सभासद,सुरेंद्र सलूजा,पवन राजपूत,राकेश माहौर,नीतू रावत, सुमन लता माहौर संतोष कुमार आदि क्षेत्र के महानुभाव लोगों एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।