- रिपोर्ट – धर्म यात्रा ब्यूरो
मथुरा किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में 07 दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन शिविर स्थल की साफ सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। सरस्वती वंदना एवं एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक एवं डॉ नवीन अग्रवाल ने शिविर का शुभारंभ किया।
एनएसएस कार्यक्रम श्रृंखला में प्रथम सत्र में साइबर क्राइम विषय पर साइबर क्राइम जिला पुलिस मुख्यालय से इंस्पेक्टर रमेश भारद्वाज एवं सब इंस्पेक्टर मोहित वर्मा ने साइबर क्राइम की बारीकियों को उदाहरण देकर स्वयंसेवकों को समझाया और कहा कि हमको कभी किसी लालच और भय में नहीं आना चाहिए। इस अवेयरनेस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रोफेसर राजेश गौतम, प्रोफेसर उमेश शर्मा ,डॉ राजेश सारस्वत ,डॉ अजय उपाध्याय उपस्थित रहे। दोपहर द्वितीय सत्र के अंतर्गत बौद्धिक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य नटवर नागर ने मथुरा जिले की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं धार्मिक विरासत की घटनाओं के इतिहास की रोचक जानकारियां दी। इस संगोष्ठी में कॉलेज के डॉ विजय नारायण ,डॉ विजय आनंद एवं
एनएसएस सहायक प्रवेश शर्मा उपस्थित रहे।