संकीर्तन से पहले बाबा खाटूश्याम को लगाई मेहंदी
मथुरा में आगामी 20 फरवरी को महाविद्या मैदान पर होने वाली एक शाम सांवरे के नाम संकीर्तन से एक दिन पहले बाबा खाटूश्याम को मेहंदी लगाई गई जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों और महिलाओं ने सहभागिता की तथा 100 से ज्यादा महिलाओं को मेहंदी लगाई गई जिसके बारे में जानकारी देते हुए श्री खाटू श्याम श्याम सेवादार परिवार के सचिव आलोक जैन ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने हरे रंग की साड़ियां पहनी हैं तथा मेंहदी कार्यक्रम में भी बाबा श्याम को आमंत्रित करते हुए संकीर्तन किया जा रहा है जहां आने वाले खाटूश्याम प्रेमियों ने बाबा खाटूश्याम की ज्योत का भी पूजन किया है …..