वीर गोकुला जाट का बलिदान दिवस मनाया , किए श्रद्धा सुमन अर्पित
फतेहपुर सीकरी। कस्बा की बड़ी बगीची समीप जाट समाज के कार्यालय पर 1 जनवरी बुधवार को धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर गोकुला जाट का बलिदान दिवस मनाया गया इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य फौजदार ने वीर गोकुला जाट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि 1970 आज ही के दिन धर्म की रक्षा करते हुए वीर गोकुला जाट उनके चाचा उदय सिंह शहीद हो गए थे क्रूर औरंगजेब की सेना से उन्होंने मरते दम तक हार नहीं मानी । इस दौरान प्रमुख रूप से प्रेमेंद्र फौजदार, संतोष प्रधान ,राघवेंद्र राणा,राजवीर फौजदार, मोहित ,अजीत अग्रवाल ,विष्णु मित्तल, डॉक्टर हरि सिंह, यदुवीर माहुरा समेत कई मौजूद रहे ।
गोविन्द शर्मा