विदेशी पर्यटको ने जानी भारत गांव की स्कूली शिक्षा
बच्चों के साथ खेली बॉलीबॉल
फतेहपुर सीकरी। विश्व पर्यटन के क्षेत्र में फतेहपुर सिकरी का विश्व में पर्यटन स्थलों की श्रेणी में वर्ल्ड हेरिटेज साइट फतेहपुर सिकरी के ग्रामीण अंचल गांव सीकरी चार हिस्सा अवध बिहारी लाल शिक्षा निकेतन में 15 सदस्य विदेशी पर्यटकों का दल पहुंचा।
इटली के विदेशी पर्यटकों का विद्यालय प्रबंधक महावीर सिंह वर्मा द्वारा स्वागत किया गया। विदेशी मेहमान लेक व्यू होटल फतेहपुर सीकरी के संचालक प्रशांत चौधरी टूरिस्ट गाइड महावीर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण अंचल के बच्चों की शिक्षा खेलों के प्रति रुचि तथा प्रतिभा को देखने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल के साथ इटली से सारा तथा लूकस विदेशी मेहमानों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
विदेशी मेहमानों के दल ने प्राइमरी के बच्चों के साथ वॉलीबॉल, फेस पेंटिंग ,पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अनेक गेम्स का प्रशिक्षण दिया तथा सभी दल की महिला पुरुष सदस्यों ने बच्चों के साथ स्टेप बाय स्टेप खेलों का आनंद उठाया। इसके बाद सभी प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार भेंट किए।कार्यक्रम के दौरान गांव सीकरी चार हिस्सा पहुंचने पर इटली के विदेशी मेहमानों का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। विद्यालय की शिक्षा का शिक्षक प्रीति बघेल राम प्रकाश ,पीर मोहम्मद ,मोनू शर्मा ,अविनाश वर्मा,मुस्कान अंशिका पंकज राजपूत अनीश ममता राजपूत, कशिश गर्ग सभी ने विदेशी मेहमानों का अभिवादन करते हुए गेम्स में सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा