विकास खंड पर स्पेल बी प्रतियोगिता संपन्न
फतेहपुर सीकरी । भाषा संबंधी कौशलो पर विशेष बल देने के हेतु विद्यार्थियों में शब्द लेखन में शुद्धता के उद्देश्य से हिंदी भाषा में श्रुत लेख प्रतियोगिता तथा अंग्रेजी भाषा में complete the spelling प्रतियोगिता का आयोजन शासन के आदेश के अनुपालन में ब्लॉक संसाधन फतेहपुर सीकरी पर किया गया।
विकास खंड फतेहपुर सीकरी के विभिन्न परिषदीय विद्यालय के विद्यालय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता के विजयी छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसके परिणाम स्वरूप प्राथमिक वर्ग से प्राथमिक विद्यालय नगरिया निनवाया का छात्र अंकित पुत्र लखमी चंद्र( प्र 0 अ 0 प्रमेंद्र सिंह) ,उच्च प्राथमिक वर्ग से उच्च प्राथमिक विद्यालय ओलेंडा की छात्रा पायल ठाकुर पुत्री जितेंद्र सिंह ( इ 0प्र 0अ0 अर्चना वर्मा),कंपोजिट प्राथमिक वर्ग से कंपोजिट विद्यालय नया वास की छात्रा प्रांशी पुत्री भगवान सिंह (इ 0प्र 0अ0 कुशाल सिंह) व कंपोजिट उच्च प्राथमिक वर्ग से कंपोजिट विद्यालय नगला दाधिराम की छात्रा लकी कुमारी पुत्री हरिचंद (इ 0प्र 0अ0 पॉप सिंह) ने बाजी मारी।
चारो वर्ग से प्रथम ये चारो छात्र छात्रा अब जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
उक्त प्रतियोगिता में विजयी व प्रतिभागी छात्र छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी , ए आर पी हरेन्द्र इंदौलिया ,दिलीप श्रीवास्तव ,नीरा शर्मा ,रामप्रकाश लवानिया ,कुसुम वर्मा ,विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका , बी आर सी स्टाफ आदि ने शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा