राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की बैठक

मदन सारस्वत ब्यूरो मथुरा 

वृंदावन राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ महानगर के तत्वाधान में हरी निकुंज स्थित परशुराम पार्क में विभिन्न संगठनो की एक बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक पंडित चंद लाल शर्मा ने कहा कि प्रेमानंद जी महाराज और बृजवासियों के अन्यतम संबंध है। लेकिन कुछ लोग बृजवासियों तथा महाराज जी को लेकर फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री लड़कपन की हरकत कर रहे हैं जो ठीक नहीं है, क्या बृजवासी दानव हैं?
राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि प्रेमानंद जी महाराज की यात्रा को लेकर बृजवासियों के मन में कोई विरोध नहीं है, लेकिन बैंड बाजे और आतिशबाजी अर्ध रात्रि 2 बजे से लेकर 4 बजे तक बिल्कुल उचित नहीं है। राधा रानी बृजवासियों की प्राण हैं वृंदावन की मर्यादा के अनुसार रात्रि में बांके बिहारी जी महाराज और राधा रानी शयन करते हैं, इसलिए बांके बिहारी जी की मंगला आरती भी नहीं होती है। बृजवासी पांडा सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर गौतम ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री आखिर चाहते क्या है? बृजवासियों को दानव कहना या दिल्ली बस जाना अथवा ठठरी बांधना क्या बृजवासी इतने कमजोर हैं, जो कुछ भी बोलेगा हम सहन कर लेंगे।
ब्रह्मदेव द्विवेदी एवं गोविंद शर्मा ने कहा कि पदयात्रा का कोई विरोध नहीं है लेकिन 2 से 4 तक ध्वनि प्रदूषण कतई सहन नहीं हो पाएगा।
विवेक महाजन तथा अनीता शर्मा ने कहा कि हम प्रेमानंद जी का सम्मान करते हैं आप शालीनता के साथ बगैर शोर शराबे के पद यात्रा करें तो हम समस्त बृजवासी आपके साथ समर्थन में खड़े रहेंगे। मीडिया द्वारा यह भ्रामक खबरें फैलाना कि प्रेमानंद जी राधा नाम अथवा पदयात्रा का विरोध करते हैं यह नितांत असत्य है, राधा रानी हमारे रोम रोम में व्याप्त हैं।अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री प्रेमानंद जी महाराज इस विषय में स्पष्टीकरण दें , साथ ही प्रेमानंद जी महाराज के पास एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री बृजवासियों का जो अपमान किया है क्षमा मांगते हुए खंडन दें। अन्यथा बृजवासी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह राणा, रामनारायण बृजवासी, भूपेश चंद्र पुरोहित, विनीत उपाध्याय बिट्टू, रविकांत तिवारी, डॉ पराग शर्मा, आशीष ठाकुर, विनोद जायसवाल, लवेश शर्मा, गणेश शंकर मिश्रा, अमित गौतम, मनोज कृष्ण शास्त्री, प्रदीप बनर्जी, आचार्य कृपा शंकर, जानकी शरण, नीरज गॉड, तपेश पाठक, श्री गोपाल शर्मा, हरिश्चंद्र रावत, दीपू मोतीवाला, दीनदयाल, विष्णु शर्मा, राजेश पाठक ईश्वर चंद्र रावत आदि उपस्थित रहे।।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles