राज्य विद्युत परिषद जू इंजी संगठन उप्र की बैठक संपन्न

राज्य विद्युत परिषद जू इंजी संगठन उप्र की बैठक संपन्न ,बैठक में बड़ी संख्या में सदस्यों ने किया प्रतिभाग , निजीकरण के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष की तैयारी

कागारौल/फतेहपुर सीकरी । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन , उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा आगरा की मासिक बैठक मंगलवार आज को शाखा आगरा के जोन अध्यक्ष इं0 बिपिन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का पर्यवेक्षण केन्द्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार ने किया। बैठक में जनपद के सभी सदस्यों ने प्रतिभाग़ किया। उक्त बैठक में ई धर्मेंद्र राजपूत ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रस्तावित निजीकरण पर गहरा रोष व्यक्त किया तथा विभाग एवं परिवार के भविष्य को बचाने के लिए हर स्तर के संघर्ष का संकल्प लिया गया। बैठक में क्षेत्रीय सचिव एस के कुशवाहा ने कहा कि जिन आंकड़ों के आधार पर कॉरपोरेशन पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्कॉम का निजीकरण किया जा रहा है है उनकी विश्वसनीयता संदिग्ध है। अभी माह जुलाई 2024 में कॉरपोरेशन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्तुत आंकड़ों में राजस्व वसूली से लेकर लाइन हानियां रोकने, बेहतर विद्युत आपूर्ति तथा बिलिंग दक्षता आदि सभी पैरामीटर में उल्लेखनीय प्रगति की बात कही गई थी तीन चार माह में ही विपरीत आंकड़े प्रस्तुत कर विभाग को ऋण जाल में फंसे होने की बात कहा जाना सच्चाई से परे मात्र आंकड़ों की बाजीगरी के सिवा कुछ नहीं है। हमने केस्को को बचाया था अब कंपनी को बचाएंगे ।

ई सतेंद्र ने कहा कि विद्युत कर्मियों द्वारा सीमित संसाधन एवम् अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था में में दिन-रात मेहनत कर क्षमता विस्तार, डाटा क्लीनिंग एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति के अभूतपूर्व कार्य किए गए, उसके सकारात्मक परिणाम आने शुरू हुए हैं। देश भर में सर्वाधिक 30000 मेगावाट(एक दिन में) की विद्युत आपूर्ति इन्हीं जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों द्वारा की गई थी। इन सब के बाद भी उड़ीसा मॉडल पर निजीकरण किया जाना एक छलावा है। जिससे विद्युत उपभोक्ता, किसान, मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के व्यापारी एवं आम जनमानस पर महंगी बिजली खरीदने के लिए बाध्य होंगे साथ ही जूनियर इंजीनियर एवं विद्युत कर्मियों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा। ज्ञातव्य है की उड़ीसा मॉडल एक असफल प्रयोग है जहां पर आज भी विद्युत हानियां 20% के ऊपर है जबकि उत्तर प्रदेश में यह 19 प्रतिशत के आसपास हैं और वर्तमान में जारी रिवैंप आदि योजनाओं के पूर्ण होने पर लाइन हानियां 15 प्रतिशत पर आ जाएगी। वक्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री, माननीय ऊर्जा मंत्री से अपील की कि वह प्रभावी हस्तक्षेप करते हुए कॉरपोरेशन द्वारा लिए गए निजीकरण के फैसले को आम जनमानस विद्युत उपभोक्ताओं एवं विद्युत कर्मियों के हित में तत्काल निरस्त करने की मांग की ।

सभा में मुख्य रूप से इं नितेश कुमार जनपद अध्यक्ष , विनय वर्मा जनपद सचिव , महेश कुमार , विजय कुमार , धर्मेंद्र कुमार , राहुल कुमार , नीरज श्रीवास , शीलवंत सिंह , दया सागर , आशीष कुमार , आकाश कुमार ,जितेंद्र कुमार , विवेक कुमार , दीपक कुमार , विशाल कोस्टा , इत्यादि वक्ताओं ने अपने विचार रखें अंत में जिला इकाई द्वारा सर्वसम्मति से निजीकरण के विरुद्ध अपने परिवार एवं विभाग को बचाने हेतु निजीकरण के विरुद्ध संगठन के प्रत्येक संघर्ष कार्यक्रम का पूरा समर्थन करने का प्रस्ताव पारित किया।

रिपोर्टर गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles