Report Madan sarswat mathura
मथुरा। होली पर वृंदावन आ रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान की जानकारी अवश्य रखें। वृन्दावन में रंगभरनी होली के अवसर पर श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु वीआईपी पार्किंग समेत कुल 11 पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये है तथा कस्वा वृन्दावन क्षेत्र में 19 स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात नियंत्रण किया जायेगा रंगभरनी होली के त्यौहार सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु यातायात व्यवस्था में कुल एक टीआई शौर्य कुमार, यातायात वृंदावन जोनल प्रभारी रवि भूषण शर्मा, 13 टीएसआई तथा 64 हैड कांस्टेबल आरक्षी यातायात की ड्यूटी लगायी गयी है। यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये जाने के लिए गुरुवार की रात्रि दो बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक कस्बा वृन्दावन क्षेत्र की यातायात व्यवस्था तथा डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत छटीकरा से प्रेम मंदिर तिराहे की ओर सभी प्रकार के भारी व कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित किये गये हैं। वृन्दावन कट से सौ सैय्या की ओर सभी प्रकार के भारी कामर्शियल वाहन प्रतिबंधित किये गये हैं। गोकुल रेस्टोरेंट, मसानी से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी कामर्शियल वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। कोई भी ऑटो टैम्पो चार पहिया वाहन सौ सैय्या, छटीकरा तथा पानी घाट तिराहे से कस्वा वृन्दावन में प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार कस्वा वृन्दावन में ई रिक्शा के संचालन के लिए पूर्व निर्धारित किये गये रुट नम्बर एक से लेकर छह तक ही संचालित किये जाएंगे। सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबन्धित किया गया है। हालांकि एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन उपरोक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।