मुंब्रा भीवण्ड़ी को भाई बहन का रिश्ता बताया शमीम अब्दुल गनी खान ने

रिपोर्ट -ब्यूरो

मुंब्रा ठाणे महाराष्ट्र नेहाल हसन शमीम अब्दुल गनी खान ने आज एक पत्रकार सभा रखी तनवर नगर मे अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय मे सभा आरम्भ हुई जिसमें शमीम खान ने मुंब्रा वासियों को बसों की भेट दी उन्होने अपनी कोशिशों से आज सफ़लता प्राप्त की (1) रेती बन्दर से मित्तल ग्राऊण्ड होते हुए शीलफाटा मार्ग पर जाने वाली है (२) मांजीवाड़ा से शीलफाटा तक टी०एम०टी० की इलेक्ट्रानिक बस सेवा शुरु की जाएगी हकीम अजमल खान हांस्पिटल में हर प्रकार की सुविधा कराई जाने की मांग मानपा कमिश्नर से की गई है हॉस्पिटल मे 24 घन्टें तत्काल सेवा शुरु की जाए जेसे कलवा शिवाजी हॉस्पिटलों में इलाज होता है उसी तरहा मुंब्रा हकीम अजमल खान हॉस्पिटल में किया जाए शमीम खान ने कहा मुंब्रा की जनता को बाहर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा शमीम खान का यही प्रयास है मुंब्रा वासियों के लिए उनकी परेशानियों को लेकर हमेशा आवाज़ उठाई और उनकी समस्याओं को हल किया है शमीम खान हमेशा मुंब्रा वासियों के लिए काम करते रहते है उनकी सोच है जैसे मुंबई और ठाणे कलवा जैसी सुविधा मुंब्रा में भी होनी चाहिये शमीम खान ने मुंब्रा के अन्दर बहुत बड़ा बड़ा कार्य किया है मुंब्रा से भीवंण्डी के लिए बस सेवाएं शुरु की जाएगी स्कूल की मांग पर टी०एम०टी० को गैर सरकारी स्कूल के लिए विदयार्थियों के लिए मासिक पास मे २०/ की छूट की मांग की गयी आज ये कार्य हो रहा है शमीम खान के नेत्रित्व मे हो रहा है शमीम खान ने सभी पत्रकारों का दिल से शुक्रिया अदा किया और तमाम देश वासियों और वैज्ञानिको को चन्द्रयान ३ की सफ़लता पूर्वक लैंण्डिग के लिए मुबारकबाद दिया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles