बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की आड़ में शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की आड़ में शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं

 

आगरा -हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं में सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम को सख्ती से लागू करने के शासन के आदेश का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 देवी सिंह नरवार ने शासन से माँग की है कि इस अधिनियम का दुरूपयोग न हो, इस पर भी कड़ी निगरानी रखी जाय। क्यांेकि इस अधिनियम के लागू होने से शिक्षकों में भारी बैचेनी है तथा भय और तनाव का माहौल बना है। क्योंकि नकल माफिया पर्दे के पीछे रहकर नकल कराने का ठीकरा कक्ष निरीक्षकों के सिर पर ही फोड़ते हैं।

वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ0 देवी सिंह नरवार ने शिक्षकों से अपील की है वे किसी भी दबाव व प्रलोमन से दूर रहकर निर्मीक, निडर, सतर्क तथा तनाव मुक्त होकर निष्ठापूर्वक ईमानदारी से अपनी कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी का निर्वहन भलीभाँति करें तथा परीक्षा की पवित्रता, विश्वसनीयता तथा गोपनीयता बनाये रखें। उन्होंने जोर देकर कहा है कि बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की आड़ में शिक्षकों का उत्पीड़न व शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अगर किसी भी शिक्षकों की कोई समस्या है तो वे अपनी लिखित शिकायत शैक्षिक महासंघ को दर्ज करा सकते हैं।

डॉ0 नरवार ने यह भी स्पष्ट किया है कि चूँकि नकल-विहीन बोर्ड परीक्षायें कराना शासन व प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है, इसलिये शैक्षिक महासंघ के कार्यकर्ता नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया है कि महासंघ के बैनर तले 21 फरवरी अपरान्ह दो बजे नागरी प्रचारिणी सभा, आगरा के पुस्तकालय भवन में ‘‘बोर्ड परीक्षाओं में नकल की प्रवृत्ति कारण एवं निवारण‘‘ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी है। परिचर्चा में प्रतिभाग के लिए शिक्षक, अभिभावक व छात्र आमंत्रित हैं।

रिपोर्टर गोविन्द शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,046FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles