ताज नगरी आगरा के दो शिक्षक राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश में होंगे सम्मानित
कागारौल/आगरा । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले और किसी विषय वस्तु को आसानी से समझ आ सके, ऐसे शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले ,आगरा जनपद के दो शिक्षकों को शिक्षा सागर फाउंडेशन मध्य प्रदेश के द्वारा 2 फरवरी को आयोजित होने वाले डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा सागर फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा नवाचारी शिक्षा सम्मान के लिए ब्लॉक खेरागढ़ से शिक्षक सतीश कुमार प्राथमिक विद्यालय कछपुरा सरेंडा और अशोक कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय भाकर कंपोजिट को चयनित किया गया है।शिक्षक सतीश कुमार ने अपने अथक प्रयास से समाज को जागरूक कर सामाजिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय के लिए एक बड़ी तादात में अनुदान प्राप्त कर एक अद्वितीय मशाल कायम की है,साथ ही शिक्षक अशोक कुमार को कोन बनेगा करोड़ पति शिक्षा मे आई.सी.टी के अभिनव प्रयोग जैसे उत्कृष्ट नवाचार हेतु चुना गया है ।दोनों ही शिक्षक साथियों को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में संपूर्ण भारत देश के 18 राज्यों के 220 शिक्षक सम्मानित होंगे।
रिपोर्ट -गोविन्द शर्मा