रिपोर्ट -मदन सारस्वत मथुरा
-महिला दिवस पर महिला बंदियों को बांटी साड़ियां
-विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी
मथुरा। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जिला कारागार में महिला डिप्टी जेलर करूणेश कुमारी एवं शिवानी यादव के निर्देशन में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें महिला बंदियों ने विभिन्न रंगारंग एवं महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीरू शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में एवं जेल चौकी प्रभारी रित यादव, एंटी रोमियो प्रभारी मथुरा अलका रानी, सम्पूर्ण भारत का बाइक से भ्रमण करने वाली पहली महिला बाइकर पूजा यादव, पीएलवी साहब सिंह एवं प्रतिभा उपस्थित रहे। करूणेश कुमारी एवं शिवानी यादव ने सभी अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान दि ब्रज शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी केशोरैया के द्वारा कारागार में निरुद्ध सभी 74 महिला बंदियों को साड़ियां एवं उनके साथ रह रहे आठ बच्चों को कपडे खिलोने जूते आदि उपहार दिये। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नीरू शर्मा द्वारा उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के समापन पर खजानी वेलफेयर सोसाइटी की शिप्रा राठी के द्वारा पूर्व में कराये गए सांझी आर्ट के प्रशिक्षण को प्राप्त करने वाली 21 महिला बंदियों को प्रामण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक ब्रजेश कुमार, जेलर महाप्रकाश सिंह, डिप्टी जेलर अनूप कुमार, चिकित्साधिकारी डा. उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, जेल महिला चिकित्सक डा.स्वाति जाडिया, स्टाफ नर्स रजनीश आदि मौजूद रहे