मथुरा अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा *काव्य पाठ* प्रतियोगिता का एवं मतदान के ऊपर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन किया गया। जिसमें 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया और छात्राओं को मतदान पर शपथ भी दिलवाई गई।।
छात्राओं द्वारा बनाए गए बहुत प्रभावशाली संदेश वाले सुंदर पोस्टरों की भूरी भूरी सराहना की गई एवं उनका प्रेरणा देने वाली प्रवक्ता श्याम मुस्तफा जी का नाम राजकीय पुरस्कार हेतु प्रस्तावित किया गया है।
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार वाजपेई जी ने मतदान की महत्वाकांक्षा बताते हुए छात्राओं को संबोधित किया। निर्णायक की भूमिका लेफ्टिनेंट डॉ मनोरमा कौशिक, डॉ सरिता शर्मा और श्रीमती नूतन देहर ने निभाई।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ निर्मल वर्मा ने किया।