*आज आगरा के भक्त करौली में निकालेंगे पोशाक अर्पण यात्रा*
आगरा। कैला माँ भक्त मण्डल परिवार की ओर तीन दिवसीय छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन राजस्थान करौली स्थित मां कैला देवी आश्रम प्रांगण में किया जा रहा है। चरण सेवक अशोक कुमार अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल ने बताया कि 10 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारम्भ पर आगरा के सैकड़ों भक्तो द्वारा गाजे-बाजे के साथ कैला मैया की पोशाक अर्पण यात्रा निकाली जाएगी। 11 को सुबह छप्पन भोग, फूल बंगला सजाया जाएगा और ध्वज अर्पण कर रात को देवी जागरण होगा। 12 को श्री हाथीघाट स्थित श्री नवदुर्गा कामाख्या देवी मंदिर के महंत अमित भगत के द्वारा विधि विधान से कन्या पूजन किया जायेगा और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा।
भजन गायक राजू बाबरा, संजय काला, संदीप मस्ताना और चन्दन शर्मा मैया के जागरण में प्रस्तुति देंगे। जिसमे कैला मैया और चामुंडा देवी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। छप्पन भोग महोत्सव की सर्वव्यवस्था प्रिंस अग्रवाल ,निमेष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल और अखिल अग्रवाल संभालेंगे।
गोविन्द शर्मा