आगरा में विद्युत सुधार समिति गोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आगरा । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन शाखा आगरा एवं तकनीकी कर्मचारी एकता संघ द्वारा संयुक्त रूप से विद्युत सुधार गोष्ठी का आयोजन मुख्य अभियंता कार्यालय आगरा क्षेत्र आगरा के प्रांगण में किया गया, जिसमें प्रमुख बिंदु विद्युत विभाग के निजीकरण मुख्यतः पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का विरोध प्रदर्शन रहा एवं इसमें सभी वक्ताओं द्वारा बताया गया कि निजीकरण होने के बाद किस प्रकार उत्तर प्रदेश के गरीब किसान भाइयों को महंगी दरों पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी जिस प्रकार महाराष्ट्र उड़ीसा गुजरात अन्य प्रदेशों में जहां पर निजीकरण पूर्व में किया जा चुका है विद्युत महंगी दरों पर दी जा रही है किसान भाइयों को नलकूप का मुफ्त मिलने वाला लाभ समाप्त कर दिया जाएगा
सरकार चाहती है कि धीरे-धीरे आरक्षण को समाप्त कर दिया जाए और इसी क्रम में सरकार सभी सरकारी संस्थाओं को धीरे-धीरे बेच रही है क्योंकि निजी कंपनियां कहीं भी आरक्षण का लाभ नहीं देती हैं तो जो भी सरकारी कंपनी बिकेगी जिसका निजीकरण किया जाएगा उसमें आरक्षण सोते समाप्त हो जाएगा किसी प्रकार का लाभ किसी गरीब को नहीं मिलेगा अमीरों की सत्ता अमीरों के हाथ में रहेगी और अमीर अधिक अमीर होता जाएगा गरीब व्यक्ति और गरीब होता चला जाएगा जो व्यक्ति आज ₹3 यूनिट का भुगतान नहीं कर पा रहा है वह उड़ीसा और महाराष्ट्र की तर्ज पर 14 रुपए यूनिट का भुगतान कैसे करेगा यह भी एक यक्ष प्रश्न है।
किसी भी प्रदेश में निजीकरण होने के बाद किसी प्रकार का कोई आमूल चूल परिवर्तन नहीं किया गया जो व्यवस्थाएं सरकारी कंपनियां चल रही थी वही व्यवस्थाएं अभी चल रही है उससे भी बदतर हालत हो गए हैं
आज की गोष्ठी में प्रमुख रूप से राज्य विद्युत जूनियर इंजीनियर संगठन केंद्रीय अध्यक्ष अजय कुमार आगरा, शाखा के जूनियर सचिव स्वप्नेंद्र कुशवाहा, ट्रांसफर के जूनियर अध्यक्ष महेश कुमार , उपखंड अधिकारी शीलवंत सिंह , रॉकी यादव, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नीरज श्रीवास, विक्रम सिंह, अनिल कुमार, सरवर नीर, हरवीर सिंह, यशवीर ओझा, अजय शुक्ला, वेद प्रकाश भारती, महेश कुमार, गजेंद्र सिंह, हेमराज सिंह एवं एवं लगभग 30 से 40 अन्य अवर अभियंता
साथ ही विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ से दक्षिणांचल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ,संरक्षक ललित, अवधेश शर्मा, संगठन मंत्री सोनू वर्मा, अखिलेश शर्मा, तेजवीर सिंह एवं लगभग 25 से 30 अन्य साथी मौजूद रहे।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा
आगरा