आगरा में जे पी एस म्यूजिक स्टूडियो ने बढ़ाया ताज नगरी का मान
कागारौल/आगरा । ताजनगरी आगरा में आज कल सोशल मीडिया पर कुछ गाने बाइरल हों रहे है उनमे से दो गाने ताजनगरी के तोरा गांव में बनाया गया है ,
*दुनिया चाँद पर मर गई ये दुनिया चांद पर मर गई तेरी लाडली तेरी तो इस्माइल पर मर गई*
*तेरे कारे कारे नैन मोपे जादू कर गए तू कौन से गाँव की छोरी हम तोपे मर गए*
ऐसे कई गाने हमारे ताजनगरी के ही लाल हिमांशु राजपूत के जे पी एस म्यूजिक स्टूडियो में ही रिकार्डिंग किये गए है यह गाने अपनी ब्रजवासी भाषा में बनाये गए है अपनी ब्रज भाषा को ध्यान में रखते हुए इन गानों को हिमांशु राजपूत ने कम्पोज किया है इसके सिंगर अनिल रावत और काजल हाथरसी है यह दोनों गायकार बहुत ही गरीब परिवार से आते है इन गानों को बायरल होते देख जे पी एस म्यूजिक स्टूडियो को उम्मीद की किरण दिखाई दी है जनता का प्यार और मीडिया का सहयोग पूरे समूह को भरपूर मिल रहा है जे पी एस म्यूजिक के संस्थापक हिमांशू राजपूत ने कहाँ हम अपने स्टूडियो के माध्यम से जितने भी गाने कम्पोज कर रहे है ब्रजभाषा को ध्यान में रखकर कर रहे है आपने देखे होंगे हमारी युवा पीड़ी पंजाबी गाने,हरियाणवी गाने अधिक सुनती है लेकिन ब्रजवासी भाषा में बहुत कम ही सुन रहे है बड़ी ख़ुशी हों रही है हमारे इन गानों को लोग खूब प्यार दे रहे है।
गायकार अनिल रावत और काजल हाथरसी ने कहाँ इन गानों को बायरल होते देख हमसे बॉलीबुड के भी कुछ लोग संपर्क कर रहे है इसका पूरा श्रेय जे पी एस म्यूजिक स्टूडियो को जाता है।
स्टूडियो पर यज्ञेश राजपूत ने समाज सेवी उमेन्द्र राजपूत एवं मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया।
रिपोर्टर -गोविन्द शर्मा