आगरा के चार खिलाड़ियों को मिला सम्मान,फर्स्ट नेशनल कल्चर पाइथियन गेम 2024 के अंतर्गत मुए थाई फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मुए थाई चैंपियनशिप कराई
कागारौल /आगरा । बारह दिसम्बर से पन्द्रह दिसम्बर तक ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला चंडीगढ़ में हुई,जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश से 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और जिसमें आगरा जिला के चार खिलाड़ियों ने भी भाग लिया जिन में विजेता खिलाड़ी इशू ,महक, अर्पित जोशी, हिमांशु, कुशल पूर्वक्ता सभी खिलाड़ियों को रजत पदक प्राप्त हुआ बच्चों का उत्साहवर्धन किया, मय थाई एसोसिएशन ऑफ आगरा के अध्यक्ष श्रीमान कमलेश जी व मय थाई एसोसिएशन ऑफ आगरा कोषा अध्यक्ष श्रीमती कविता अवतार शाक्य जी और मय थाई एसोसिएशन ऑफ आगरा के जिला सेक्रेटरी श्रीमान अजय कुलभूषण श्रेष्ठ जी उर्फ श्रेष्ठ अवतार शाक्य जी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही मुए थाई एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष श्रीमान कमलेश जी ने घोषणा की है। की आगामी नव वर्ष 2025 में मुए थाई खेल को आगरा में प्रचार प्रसार के लिए दिनांक 11 और 12 जनवरी 2025 को मुए थाई की डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप कराने का निर्णय लिया गया है।
गोविन्द शर्मा