आईजीआरएस पर की शिकायत नहीं हुई कार्यवाही मौके पर पहुंची जांच टीम
अछनेरा- कसवा अछनेरा नगरपालिका मैं एक सार्वजनिक खेल मैदान गाटा संख्या 570 खाता संख्या 00674 क्षेत्रफल शून्य पॉइंट 64 50 हैकटेयर भूमि सरकारी खाते में सार्वजनिक उपयोग के लिए आवंटित है! लेकिन शिकायतकर्ता का आरोप है कि जमीन को कब्जे में लिखकर एक बाउंड्री बाल लगा ली गई है इसकी शिकायत किशन सिंह सभासद और मुकेश धनगर ने 28. 10.25 इसकी शिकायत की थी और प्रबंधन के खिलाफ एंटी भू माफिया एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी!
इसी तरह राष्ट्रीय हायर सेकेंडरी की जमीन गाटा संख्या 570 खेल मैदान और 571 -572 ख और 604 करीब 15 बीघा जमीन सरकारी जमीन है! और यह है जमीन नगर पालिका के सरकारी संपत्ति रजिस्टर में दर्ज है शिकायतकर्ता का कहना है कि 1359 फसली लगभग 1950 से यह जमीन सरकारी नगर पालिका के अभिलेखों में दर्ज है!
एसीएम संतोष कुमार शुक्ला ने इस पर कई नाराजगी जताई है और कहां है कि सरकारी जमीन को जल्दी मुक्त कराया जाएगा नापतोल के लिए टीम गठित की जाएगी और बाउंड्री वॉल को भी तोड़ा जाएगा इनके साथ कानून गौर लेखपाल भी मौजूद रहे!
शिकायतकर्ता अब सिंह सुरेश वर्मा के के सारस्वत तारा प्रमोद मुकेश धनगर किशन सिंह पवन छोड़कर गुलशन गर्ग सुनील सिंह रामेश्वर वर्मा आदि मौके पर मौजूद रहे!