*राम बारात में किया एसिड अटैक पीड़िताओं का सम्मान*
*सिटी स्टेशन रोड पर सजाया श्रीराम दरबार*
आगरा। श्रीराम युवा मंच की ओर से ऐतिहासिक राम बारात में प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन के स्वरूपों का सिटी स्टेशन रोड पर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और एमएलसी विजय शिवहरे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम संयोजक विजय चौहान ने बताया कि रामबरात में धर्म, संस्कृति और भारतीय परंपराओं के प्रति गहरी आस्था का प्रतीक है। मंच पर रामलला का अलौकिक दरबार सजाया और दशरथ के पूरे परिवार का भव्य स्वागत किया। साथ ही मंच से एसिड अटैक पीड़िताओ और सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया ।
सिटी स्टेशन रोड से रामबरात निकली तो श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सभी ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। रामभक्तों ने जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। भक्तिभाव से आरती उतारकर स्वरूपों का अभिनंदन कर रहे थे। इस अवसर पर तरुण गुप्ता, अर्जुन सिंह, आशीष पाण्डेय, सचिन चौरसिया, गौरी शंकर, सौरभ गुप्ता, दीपक यादव आदि मौजूद रहे।