कैलाश मंदिर पर चढ़ेगा गंगा जी का जल
भगवा झंडी दिखाकर रवाना हुई कैलाश महादेव की तृतीय तूफानी डाक कावड़ यात्रा
आगरा…आगरा आदिशक्ति मां दुर्गा मंदिर नुनहाई शाहदरा रोड पिलाखार की पुलिया से रवाना हुई कैलाश महादेव की तृतीय तूफानी डाक कावड़ यात्रा का भाजपा पार्षद विजय वर्मा एवं मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा ने भगवा झंडी दिखाकर यात्रा को रावना किया जीसमें 50 से अधिक कांवरिये भगवान भोलेमय वस्त्र धारण कर कर लहरा घाट सोरों गंगा जी से जल भरकर प्राचीन कैलाश मंदिर सिकंदरा पर जल अभिषेक करेंगे कावड़ यात्रा रबानगी के दौरान पार्षद विजय वर्मा मंडल अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा यात्रा संयोजक नरेन्द्र टाँकरा मोहन टाँकरा कन्हैया लाल वर्मा वैभव शर्मा लोकेश शर्मा विजय जादौन तमाम कांवरिया एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे