*आर्य शिक्षक सम्मान*
आगरा -आर्य समाज *नाई की मंडी ने समाज के श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया* जिसमें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान पाने वाले शिक्षकों के साथ साथ आर्य समाज से जुड़े हुए समर्पित शिक्षकों का भी सम्मान किया गया पूर्व प्रधानाध्यापक, डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों, सरकारी, प्राइवेट शिक्षकों का सम्मान सभी आर्यजन ने किया।
इस अवसर पर सभी *शिक्षाविदों ने वर्तमान समय में सभी के लिए सस्ती ,सुलभ, समान, मूल्यपरक सरकारी शिक्षा का समर्थन किया शिक्षा के व्यवसायीकरण और बाजारीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी ने इसमें आमूल चूल सुधारो के लिए आवाहन किया* सभी का एकमत था कि शिक्षक ही समाज का कर्णधार है वो अगर चाहे तो देश को हर क्षेत्र में विकसित कर सकता है इसके लिए सभी को कार्य करना पड़ेगा और समाज को जागरूक होना पड़ेगा इस अवसर पर *डाक्टर सतेंद्र यादव,डाक्टर गोपाल प्रसाद गुप्ता, डाक्टर राकेश जादौन , डाक्टर सुशील जैन ,डाक्टर श्रीकांत कुलश्रेष्ठ,डॉक्टर वेदप्रकाश त्रिपाठी ,श्रीमती अमिता त्रिपाठी ,श्रीमती यशोधरा वर्मा,श्रीमती नमिता शर्मा ,श्रीमती अर्चना शर्मा ,श्री बहुरन सिंह, श्री सत्यपाल सिंह, श्री आशीष कुमार , श्री रेशु गुप्ता ,श्री प्रिया कुलश्रेष्ठ, श्री धर्मपाल आर्य,श्री अभय यादव,श्री देवपाल शास्त्री,श्री देवप्रकाश गुप्ता* का सम्मान *प्रशस्तिपत्र, माला व साहित्य भेंट* करके आर्य समाज के प्रधान *श्री मनोज खुराना* व उपस्थित आर्यो द्वारा किया गया मंच का संयोजन मंत्री *अनुज आर्य* के द्वारा किया गया अंत में ऋषि प्रसाद के पश्चात समारोह का समापन होगा!





