*भए प्रगट कृपाला दीनदयाला..*
*ताजगंज में भक्तो ने किये प्रभु की अलौकिक छवि के दर्शन*
श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर में चल रहा है पांच दिवसीय महोत्सव*
आगरा। भगवान श्रीराम और अपने तीनों भाइयों के साथ ताजगंज कटरा जोगीदास स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर में भक्तो को दर्शन देने के लिए पहुंचे। भगवान राम का स्वागत मंगल गीतों से किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने जब अपना हाथ भक्तो को आशीर्वाद देने को उठाया तो पूरा मंदिर जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।
मंदिर अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि ताजगंज क्षेत्र की ऐतिहासिक रामबारात की शुरुआत वर्ष 1957 में हुई थी। पांच दिवसीय राम बारात उत्सव में श्री राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघन के स्वरूपो के के साथ फूलो व चंदन की होली खेली। महिलाओ ने संकीर्तन में मेरी झोपड़ी के भाग, आज जाग जाएंगे, राम आएंगे…, पायो जी मैंने राम रतन धन पायो.., भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी.. जैसे भजनो से माहौल भक्तिमय हो गया।
सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को मंदिर में खाटूश्याम भजन संध्या, 19 को सुबह आमंत्रण यात्रा और 20 को मंदिर से भव्य राम बारात निकाली जाएगी। रामबारात में मुख्य आकर्षण भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी के स्वरूपों कि झांकी सहित पुरे ताजगंज में मेले-तमाशे का क्षेत्रवासी आनंद लेंगे। कार्यक्रम में भक्तो का सैलाब अपने प्रभु श्रीराम की झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने उमड़ रहा था। इस अवसर पर इस अवसर संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राजेश गुप्ता, प्रदीप राठौर, मधु जिंदल, उर्मिला अग्रवाल, शशि खंडेलवाल, शालिनी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, मधु अग्रवाल, रुचिका गोयल, नम्रता अग्रवाल, सुमन जिंदल, गुड़िया ठाकुर, मंजू राठौर, सुनीता सारस्वत मौजूद रहे।