100 वर्षीय समाज सेवी के निधन पर शोक जताया

अछनेरा- गांव खड़वाई निवासी 100 वर्षीय वयोवृद्ध समाज सेवी मुकुट सिंह वर्मा के निधन पर रालोद नेता नरेंद्र बघेल,किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह,समाज सेवी राजीव ठाकुर,गंगाराम सभसाद,ओमप्रकाश सविता,सोनू चौधरी,युवा नेता हरी बघेल,किसान नेता धीरज सिकरवार,पूर्व प्रधान रामखिलाडी कुशवाह, दाताराम लोधी,प्रधान पवन बघेल, ताराचंद कुशवाह आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है,
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि मुकुट सिंह वर्मा ने 35 वर्ष अम्बेडकर विश्वविद्यालय में सेवा के वाद गांव खड़वाई के आसपास क्षेत्र में पूर्णरूप से सामाजिक कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते रहे, निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य व लम्बे समय तक सहकारिता विभाग से जुड़े रहे,





