*शहर की दस संस्थाओ को मिला सेवा रत्न सम्मान
*
*दसवे स्थापना दिवस समारोह पर हुआ परिचर्चा का आयोजन*
आगरा। बिग पेजेस फाउंडेशन(रजि.) के दसवे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन संजय प्लेस स्थित होटल पी.एल. पैलेस में आयोजित किया गया। शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति, लधु उद्योग निगम के लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश गर्ग, जनकपुरी समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल, तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश चन्द गर्ग, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता और अध्यक्ष विमल आगरावाला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संरक्षक मधुकर अरोड़ा ने बताया कि दसवे स्थापना दिवस पर भारतीय परिवेश में समाज सेवा और समुदाय की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे शिक्षा मुख्य वक्ता मनीष अग्रवाल, डॉ ईभा गर्ग, सुनीता सिंह, एड. राकेश भटनागर और नीरज गुप्ता अपने विचार रखें।
सचिव मनीष वर्मा ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य कर रही दस संस्थाओ को सेवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया। संस्था में निस्वार्थ सेवा दे रहे 18 सहयोगियों को मंच से सम्मानित किया। विशेष सम्मान से गुंजन अग्रवाल को सम्मानित किया गया। मंच संचालन रिनेश मित्तल और पीएस गीत ने किया। इस अवसर पर एड. बसंत गुप्ता, ओम मित्तल, कविता यादव, विश्वदीप सिंह राठौर, जातिन अग्रवाल, अमन त्यागी, सुमित गोयल, सईम अहमद, यतीन्द्र माहेश्वरी, मनोज यादव, विक्की बाबा आदि मौजूद रहे।
*इन दस संस्थाओं को मिला सम्मान*
क्षेत्र बजाजा कमेटी, हेल्प आगरा, लोकहितम ब्लड सेंटर, महिला आशियाना समिति, एक पहल पाठशाला, मन की उड़ान, प्रसादम, सेवा भाव समिति, जीवन शक्ति फाउंडेशन, न्यू लाइफ फाउंडेशन ।





