*मेरा भारत युवा खेल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिता में युवाओं ने किया अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन*
आगरा | विकासखंड बरौली अहीर में ब्लॉक स्तरीय मेरा भारत योजना के अंतर्गत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आगरा वॉरियर्स स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड अंसल टाउन ताज नगरी फेज -2 के सहयोग से आयोजित किया गया | जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.बी.आर. राजाराम लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय लोधी राजपूत युवा महासभा बीजेकेडी सामाजिक संगठन एवं अनिल सारस्वत सह- संयोजक ब्रज क्षेत्र भाजपा,गजेंद्र राजपूत, रेनू यादव, बी.एस राजपूत रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन प्रवक्ता मनीष लोधी ने किया |
आयोजक रवि लोधी ने कहा युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर रूप से खेलकूद के कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं जिसमें भारत की योजनाओं के अंतर्गत कार्यक्रम शामिल है जिसे युवा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्लेटफार्म तैयार है
संचालक मनीष लोधी ने बताया कि प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कुश्ती, धीमी साईकिल रेस, दौड़ आदि खेलों का आयोजन कराया गयाआदि खेलों का आयोजन कराया गया जिसमे बालक वर्ग में कबड्डी विजेता लकावली उपविजेता कोटली बगीची, वॉलीबॉल विजेता कुंडौल उपविजेता बरौली हॉट और 800 मीटर दौड़ में प्रथम अजय द्वितीय नीरज तृतीय करन, विवेक और कुश्ती में प्रथम दीपक लोधी, द्वितीय राहुल व बैडमिंटन में प्रथम दीपक द्वितीय विनोद भोला और बालिका वर्ग में कबड्डी में आगरा वॉरियर्स स्पोर्ट्स क्लब उपविजेता ए के स्पोर्ट्स, 400 मीटर दौड़ में प्रथम रानी, द्वितीय परी, तृतीय शैली तथा धीमी साइकिल रेस में प्रथम शैली, द्वितीय रानी, तृतीय रौनक विजेता खिलाड़ी व इस दौरान रोहित लोधी मनोज दीक्षित, पूनम यादव, अदिति राजपूत, संजय लोधी मौजूद रहे!
गोविन्द शर्मा