महानवमी घर घर कन्या लॉगुरा को कराया भोज
फतेहपुर सीकरी । नवरात्रि के अंतिम दिन महानवमी को मां सिद्धिदात्री की घर-घर पूजा अर्चना के बाद सुख शांति समृद्धि की कामना की गई । वही माता स्वरूप कन्याओं को भोज करा कर प्रसाद वितरित किया गया ।
विगत 9 दिन से घर और पंडालों में विराजित माता की प्रतिमाओं को विधि विधान के साथ विसर्जित किया गया ।
कस्बा एवं देहात में विगत 9 दिन से विराजित माता के पांडालों में मां सिद्धिदात्री की हवन पूजन के साथ पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात माता की प्रतिमाओं को विधि विधान से विसर्जन किया गया । आगरा गेट पर कन्या पूजन के दौरान आराध्या फौजदार,बंदिता,पाखी सिंह समेत कई मौजूद रहे।