भरतपुर के मोती महल पर लगे झंडे को लेकर हुई पंचायत
21 को सीकरी से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे ग्रामीण भरतपुर
फतेहपुर सीकरी । ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव साम
सामरा में हनुमान जी मंदिर पर भरतपुर रियासत के मोती महल पर लगे विवादित झंडे को लेकर एक पंचायत हुई , जिसमें 21 सितंबर को मोती महल से झंडे को उतारने को लेकर चर्चा की गई । ग्रामीणों ने आश्वास्त किया कि सीकरी से बड़ी संख्या में लोग भरतपुर पहुंचेंगे और भरतपुर महाराज के कंधे से कंधा मिलाकर विवादित झंडे को महल से हटाने में साथ रहेंगे ।
पंचायत के दौरान भरतपुर से आए संतोष फौजदार, पूर्व सरपंच सुरेशपाल सिंह ,दिनेश फौजदार सिनसिनी समेत मनोज सरपंच ,चौधरी देवेंद्र सिंह, छीद्धि वर्मा ,थान सिंह प्रधान, चंद्रवीर प्रधान ,श्यामवीर फौजदार , अशोक कुमार ,बच्चू बीडीसी , चौ जयपाल , बंटी भगोर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।





