दुबे कॉलोनी में जर्जर बिजली का पोल बदलवाया जाय,लोगों में आक्रोश,
किरावली- कश्वा किरावली में सब्जी मंडी से दुबे कॉलोनी के मुख्य मार्ग के तीसरे नंबर का बिजली का खम्बा जर्जर हो चुका है,!तेज हवाएं चलने व बंदरों के पोल को हलाने से हादसे की आशंका बनी रहती है,कभी भी जर्ज़र बिजली खम्बा जानलेवा साबित हो सकता है,कई वार शिकायत की जा चुकी है लेकिन लापरवाह विभाग ने पोल को नहीं बदला है, लोगों में आक्रोश को देखते हुए उप खण्ड अधिकारी को तत्काल खम्बा बदले जाने के निर्देश दिए गए हैं,!
किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में उप जिलाधिकारी किरावली को संबोधित ज्ञापन नाइब तहसीलदार शुभ्रा अवस्थी को सौंपा, इस मौके पर मुख्य रूप से गंगाराम माहौर, सोनू चौधरी,रविन्दर इंदौलिया, बाबूलाल बाल्मीकि,मुरारी लाल दुबे, बंटू दुबे, दिनेश बंसल, गोरे पंडित, राहुल आदि मौजूद रहे,!