डी एम और कोपरेटिव ए आर को किसानों ने ज्ञापन देकर की गोबरा उपसमिति पर डी ए पी भेजने की मांग
खेड़ा सांधन समिति से जुड़े एक दर्जन गांव के किसानों को अभी तक नहीं मिली एक भी कट्टा डी ए पी=मोहन सिंह चाहर
अछनेरा -किसान नेता मोहन सिंह चाहर के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी अरविंद मालप्पा बंगारी और कोपरेटिव ए आर विमल कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन देकर मांग की कि अछनेरा के खेड़ा सांधन, गोबरा सहकारी समिति पर डी ए पी भेजी जाय और किसानों को आवश्यकता अनुसार वितरण की जाय।
किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने जिलाधिकारी एवं कोपरेटिव ए आर से कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि खेड़ा सांधन और गोबरा सहकारी समिति पर अभी तक एक भी गाड़ी डी ए पी नहीं भेजी गई है,। गढ़ीमा, नगला गढ़ीमा, गोबरा, खेड़ा सांधन हसेला, त्रिपुरी, बसइया राजपूत, फतेहपुरा, भढीरी, सहित एक दर्जन गांव के किसानों को एक कट्टा भी डी ए पी नहीं मिली है, रवि फसल बुवाई का समय आ गया किसान डी ए पी के लिए भटक रहे हैं, चाहर ने कहा कि खेड़ा सांधन का गोदाम खराब है तो गोबरा सहकारी समिति का गोदाम सही है, गोबरा समिति से किसानों को डी ए पी उपलब्ध कराई जाए । चाहर ने चेतावनी दी है कि अगर गोबरा समिति पर डी ए पी नहीं भेजी गई तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
जिलाधिकारी के निर्देश पर कोपरेटिव ए आर विमल कुमार ने आश्वासन दिया है कि खेड़ा सांधन गोबरा समिति से जुड़े गांव के किसानों को जल्द डी ए पी उपलब्ध कराई जाएगी, कोपरेटिव ए आर ने सचिव विक्रम सिंह को जल्द सभी औपचारिकता पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं, और किसानों से कहा कि गोबरा समिति पर जल्दी ही डी ए पी भेजी जाएगी
किसान नेता मोहन सिंह चाहर के साथ सुखवीर प्रधान गढ़ीमा, नारायन सिंह गोबरा, कोपरेटिव सरपंच लीलाधर सिंह, मान सिंह पूर्व प्रधान भडीरी, भगत सिंह प्रधान हसेला, पूरन सिंह, आदि उपस्थित रहे