डॉ शीला शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट ने चलाया जिला कारागार में कैंसर जागरूकता अभियान
डॉक्टर्स ने महिलाओ को कैंसर लक्षण. जाँच और बचाव की जानकारी दी
मथुरा ( ब्यूरो) डॉ शीला शर्मा मेमोरियल कैंसर
अस्पताल की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। जिला कारागार मथुरा में लगभग 90 महिला बंदियों के लिए एक विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें कैंसर के लक्षण, बचाव और समय पर जांच की अहमियत के बारे में डॉक्टर्स द्वारा जानकारी दी गई।एसबीआई फाउंडेशन और शीला शर्मा कैंसर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ. भावना शर्मा.के नेतृत्व में डॉ हिमांशी सारस्वत. डॉ उर्वशी ने स्तन कैंसर गर्भाशय ग्रीवा और मौखिक कैंसर के बारे में जानकारी दी ,उन्होंने कहा कि आज भी महिलाएं जागरूकता की कमी और झिझक के कारण कई बार गंभीर बीमारियों की अनदेखी कर बैठती हैं, जिसमें कैंसर भी शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आसान भाषा में बताया कि कैंसर की शुरुआती पहचान कैसे की जा सकती है और इसके लिए कौन-कौन सी जांचें जरूरी हैं। उन्होंने महिला बंदियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें।
इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने मौखिक जांच के अलावा महिला बंदियों को व्यक्तिगत सलाह भी दी। अस्पताल की टीम द्वारा जानकारीपूर्ण पोस्टर और पर्चों के माध्यम से महिलाओं को शिक्षित किया गया। इस तरह की पहल न केवल महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सशक्त कदम भी हैं वही डॉ भावना शर्मा द्वारा महिलाओ को पाठन और श्रृंगार सामग्री भी वितरित की गई.।कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि. जाकिर और जिला कारागार से जेलर महोदय. करुणेश आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया.